सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाभी का स्थान(भाभी छोटी हो या बड़ी भाभी ही कहलाती है |)

 भाभी का स्थान     हर घर मे सभी का है  सम्मान  , यदि मां नही है तो भाभी है  मां का स्थान ||     भाभी ,भाभी छोटी हो या बड़ी भाभी ही  कहलाती है | चलता है उसी से पीहर , वह है घर की लीडर  भाई से न चला घर संसार , भाभियां चलाती है घर परिवार भाई के साथ वह भी होती है  घर की हकदार सखी बहन की तरह करो , उनसे व्यवहार जैसे , हम सबसे होती है गलतियां आज करो ,  उनकी गलतियों को भी  नजर अंदाज  दिल खोल कर दो उन्हें स्नेह व  मान सम्मान , क्योंकि मां के बाद ही है भाभी का स्थान !  Buy Now.     काहानी का सार   कि भाभियां है  तो है घर मे परिवार | बिना भाभी के ,भाई भी है  सुनसान |   चल पडो ना दोस्तो कयू ना बनाये एक नया  आयाम |  कुछ नही तो थोडा सा दे दो भाभी को घर का प्यार || काहानी अच्छी लगे तो कमेंट करे | और अपनी भाभियो की इज्जत करते हो तो शेयर करे || यहाँ Click करे और भाभी ननद की काहानी देखे ✍🏻✍🏻✍🏻 अनिल हटरिया   .. . ,

इं💃तजार😍 करना मैं आऊंगा "एक 👮फौजी"

  इं💃तजार😍 करना मैं आऊंगा "एक 👮फौजी" इंतजार करना मैं आऊंगा...😥 मेरे कंधों के सितारों को तेरी मांग में सजाऊंगा... तेरी पायल की छन - छन को राष्ट्रगान सा गाऊंगा... तेरी चूड़ियों की खन - खन को मैं अपनी धड़कन बनाऊंगा... तिरंगे से नहीं तेरे लाल घूंघट से प्यार जताऊंगा... इंतजार करना मैं आऊंगा...!😭😥 अटका हैं जो मेरा दिल तेरे कान की बाली में, उस पहेली को मैं सुलझाऊंगा... दुनिया की भूल - भुलैया छोड़ तेरे लहराते बालों के उल्फत में खो जाऊंगा... इंद्रधनुष सी इस दुनिया से छुप मैं तेरे आंखों में काजल सा बस जाऊंगा... गम का अंधेरा हो या खुशियों की किरण, मैं हर पल तेरा साथ निभाऊंगा... इंतजार करना मैं आऊंगा...!😥😭 Buy Now t  देश के लिए तो हर पल जीता हूं पर अब तेरी कुर्बत में बिखर जाऊंगा... तेरे हाथों की मेंहदी में प्यार जता मैं गहरा रंग भर जाऊंगा... डोली सजा के रखना मैं पूरी फौज के साथ बारात ले कर आऊंगा... राष्ट्र के लिए तो हर फर्ज निभाता हूं अब तुझे दिये साथ वचनों को निभाऊंगा... इंतजार करना मैं आऊंगा...!😥😭 बजे ना खुशियों की शहनाई तो समझ जाना मैं गांव की बारिश लाऊंगा... थम जाएंगी सांसे...