सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वो थे मेरे पापा

वो थे मेरे पापा  एक काहानी के माध्यम से आप अपने पापा की वे यादे वापिस ले आओगी |          पेड़ तो अपना फल खा नहीं सकते इसलिए हमें देते हैं पर कोई अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरे जा रहे थे वह थे मेरे पापा ||           खुश तो मुझे होना चाहिए कि वह मुझे मिले पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और बनाए जा रहे थे वह ते मेरे पापा ||        मैं अपने बेटा शब्द को सार्थक बना सका या नहीं पता चला पर कोई बिना स्वार्थ की अपने पिता शब्द को सार्थक बनाए जा रहे थे वो थे मेरे पापा |||          घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर कोई बिना दिखाएं भी इतना प्यार किए जा रहे थे वह थे मेरे पापा||               मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हंसता हूं पर मेरी हंसी देख कर कोई अपने गम भुलाई जा रहे थे वह थे मेरे पापा |||                यह मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहे थे वह थे मेरे पापा ||    तो अपनी सफलता करो अपनी म...