मोबाइल की वजहे से दूरियां और बच्चों के प्यार मे कमियां कैसे बढ़ गई है दूरियां कैसे हो गए परिवार और आज कि इस काहानी मैं आपको बताऊंगा कि एक मोबाइल की वजह से कैसे अपने परिवार को एक दूसरे से अलग हो गए है जिससे वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे और बच्चे अपना अलग महसूस करते हैं | चलिए आगे कहानी में पढ़िऐ एक रात मैं अपनी क्लास के बच्चों के एग्जाम पेपर चेक कर रही थी | मेरे पति भी मेरे पास ही बैठे थे | वह फोन में गेम खेल रहे थे | अचानक मेरी आंखों से आंसू बहने लगे उन्होंने पूछा तुम क्यों रो रही हो | मैंने बताया कि एग्जाम में मैंने (माय विश )मेरी चाहा विषय पर निबंध लिखना दिया था | मेरे पति ने गेम को आगे बढ़ाते हुए पूछा तो इसमें रोने वाली कौन सी बात है | मैंने आंखें पूछते हुए कहा मैं तुम्हें पढ़कर सुनाती हूं एक बच्चे ने क्या लिखा है | मेरे पेरेंट्स अपने मोबाइल से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं | उसकी इतनी केयर करते हैं कि मेरी देखभाल करना भूल जाते हैं | जब मेरे पापा शाम को थके हारे काम से घर त...
Emotional Story with My Pain & Tear