सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वक्त नहीं !! जिंदगी कितनी व्यस्त हो गई है , कि अपने आप के लिए वक्त नहीं ,

 वक्त नहीं !! जिंदगी कितनी व्यस्त हो गई है , कि  अपने आप के लिए वक्त नहीं , हर खुशी है लोगों के दामन में,  पर एक हंसी के लिए वक्त नहीं , सो के उठता हूँ रूकने का समय नही || दिन-रात दौड़ती दुनिया में,  जिंदगी के लिए वक्त नहीं,  मां की लोरी का एहसास तो है,  पर मां को मां कहने का वक्त नहीं , मां को हर बार बोलता हूँ  फोन करूगा पर वक्त नही | सारे रिश्तो को हम मार चुके हैं,  अब उन्हें दफनाने का वक्त नहीं , सारे नाम मोबाइल में है,  पर दोस्तों के लिए वक्त नहीं  Buy Now   गैरों की क्या बात करें , जब अपनों के लिए ही वक़्त नहीं , आखों में है नींद बड़ी , पर सोने के लिए वक्त नहीं,  दिल है  गमों से भरा हुआ पर , रोने के लिए वक्त नहीं , पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े , की थकने के लिए वक्त नहीं , पराया एहसासों की क्या कदर करें , जब अपने सपनों के लिए वक्त नहीं , दिल में बहुत बातें हैं बताने के लिए , लेकिन बताने के लिए वक्त नहींl सच तो ये है ना की हम इतने कमजोर हो गये | कि उठ कर बिस्तर से घूमने का वक्त नही || Click Here For Shop Now   ये कव...