पिता मेरा साहस मेरी इज्जत मेरा सम्मान है पिता | मेरी ताकत मेरी पूंजी मेरी पहचान है पिता | घर की एक 1 ईट में शामिल है उनका खून पसीना | सारे घर की रौनक उनसे सारे घर की शान है पिता | मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान है पिता | मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान है पिता | घर की चौखटो पर नाम है पिता || सारे रिश्ते उनके दम से सारे और बातें उनसे है | सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान है पिता | शायद रब ने यह देख कर भेजा फल अच्छे कर्मों का | उनकी रहमत उसकी बेहमत उनका है वरदान पिता | अपने कर्मो का गुरूर हे पिता || पिता कितना प्यार करता है | वह बच्चों को दिखाता नहीं || बच्चों के लिए करता है मेहनत मजदूरी कभी शर्माता नहीं है | जिम्मेदारियों का बोझ है वह कभी घर पर बताता नहीं है पिता के लिए कोई शब्द ही नहीं है | इसलिए कोई लिख पाता ही नही है | पापा वो घर की चौखट है | जहां रहता है उसका परिवार वहाँ| बच्चो से कम लाड प्यार दिखाता है पिता || पता नही वो इतना कम कयो मुस्कराता है पिता | परिवार का बोझ वो कभी दिखाता ही कयो नही प...
Emotional Story with My Pain & Tear