सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब घर का बेटा, दिल से अमीर घर की मां या मौसी मां

  गरीब घर का बेटा, दिल से अमीर घर की मां या मौसी मां लगभग दस साल का अखबार बेचने वाला बालक एक मकान का गेट बजा रहा है..  (शायद उस दिन अखबार नहीं छपा होगा) मालकिन - बाहर आकर पूछी "क्या है ? बालक - "आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं? मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना.. बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा। मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा? बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना.. मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना.... (लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ.. मालकिन बुदबुदायी) Buy Now   मालकिन- ऐ लड़के.. पहले खाना खा ले, फिर काम करना... बालक - नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना... मालकिन - ठीक है ! कहकर अपने काम में लग गयी.. बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं... मालकिन -अरे वाह ! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए.. यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ.. जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया.. बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें ख...

एक बाप फिर से रो पडता है सबको दुखी 😥 देखकर ||

  अक्सर बाप भी रो पडता है, बेटा को दुखी देखकर , अपने आप ही रह जाता है | सबको खुश देखकर , मन मे अति पीडा , तन मे इतना सारा  घाव देखकर , अकसर बाप भी रो पडता है | बेटे को अकेला देखकर , बाप बस चुप रह कर सह लेता है | इतने से इलजाम देखकर , अकसर हर बात को सबके साथ ना साझा करके , अपने आप ही ये गम पी के , बाप सबकुछ सह लेता है| अकसर बाप सबकुछ सह लेता है | Buy Now .   बेटे को दुखी देखकर ,बेटी की जवानी देखकर , एक बाप अकेला रहकर  इतने सारे दुख देखकर , एक बाप सबकुछ सह लेता है | अपने परिवार के हालात देखकर, एक बाप भी रो लेता है  अपने को एक अलग से कोने मे देखकर, अपने को एक अलग से  कोने मे देखकर ,, एक बाप सबकुछ सह लेता है | अपने पूरे परिवार के लिऐ कुछ भी कर लेता है | जब साथ नही मिले अपने  जीवन साथ का , तब अपने आप ही घूट घूट के मर जाता है | जब साथ नही  मिले अपने बाप का , तो टूट टूटकर अलग हो जाता है | जब साथ ना मिले अपने बेटे का तो , अपना दिल छोटा कर लेता है | Buy Now   जब साथ ना मिले परिवार का तो , फिर जिंदगी से अधर कर लेता है || एक बाप  फिर से रो पडत...