सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मान राखिऐ ऐ बेटी , अपने बापू का सम्मान राखिऐ ऐ बेटी ,

 मान राखिऐ ऐ बेटी , अपने बापू का सम्मान राखिऐ ऐ बेटी , ये काहानी भी पढे मैने तो तुझे पाला है है बेटी , अब आगे तू मेरा मान राखिऐ ऐ बेटी , कभी कमी हो तो मुझे बताइऐ ऐ बेटी , संस्कार कभी कम ना होने दिजिऐ ऐ बेटी , मैने तो तुझे पढने भेजा है | तू पढ के घर आईऐ ऐ बेटी , कभी किसी की बातो में ना आइऐ ऐ बेटी, लोग खडे टाइम पर धोखा दे जाते है |तुम  अपने बाबू का मान राखिऐ ऐ बेटी , तेरी लिऐ मैने सब किया अब तू मेरा कहा मानिऐ ऐ बेटी, Buy Now   घर में घर का सम्मान मत खोईऐ ऐ बेटी , बाप बहुत रोया है इस विदाई पर ऐ बेटी, तेरी मां को बहुत समझाया है बेटी , अच्छे काम किजिऐ , खुले में आनन्द लिजिऐ , सबका आदर मान किजिऐ , बडे बुडो को सेवा किजिऐ , अच्छी मेवा लिजिऐ , इस बापू का साथ लिजिऐ , अपने घर की इज्जत रखिऐ | बाबू का नाम है तो बेटी में जिंदा हूँ | कयूकि झुकाने वाला कोई ओर नही है | जब बेटी घर की बेटी रहे | रहे वो मायके या ससुराल रहे | अपने जीवनसाथी के सब काम करे ! हां कहने हां करे सबका ये सम्मान रखे | कभी ठुकराना मत किसी को बेटी , अच्छे अच्छे के घर बिक जाते है , इस छोटी सी कही सूनी में , बाप के मान मर...

वो मेरी थी मेरी है मेरी रहेगी | वो मेरी है मेरे बिना नही रह सकती |

 वो मेरी थी मेरी है मेरी रहेगी | वो मेरी है मेरे बिना नही रह सकती | वो मेरी थी मेरी है मेरी रहेगी | वो मेरी है मेरे बिना नही रह सकती | वो मेरी है में भी उसके बिना नही रह सकता | ये बंधन है प्यार है | में कैसे उसके बिना रह सकता | मेरी जान मेरी मेहमान मेरी शान है वो  में कैसे उसके बिना रह जाता , एक प्यार है और एक ही  दिल है | सिर्फ तुम्हारे लिऐ ही बस ये धडकता | ना किसी ओर देखू बस तुझसे ही मन भरता || ना कमी निकालू , ना कभी ये बोलू  की में तेरे सिवाय रह सकता | कैसे बोलू की तुम नही हो , मेरी जान , कसम है इस भगवान. की  कैसे में किसी को अपनी आंख उठाकर देख सकता | तुम्हे समझा कर रखू  ये मेरा काम है | दुसरे तुम पे नजर उठाके देखे ये  तो गलत बात है || मेरी जान , जिंदगी परीक्षा जरूर लेती है | कभी अपना बनके ,तो कभी दूसरे का बनकर , पर इतना जरूर देखना की कौन अपना है और कौन  पराया है | Buy Now    एक समय ऐसा आता है कि  ना तुम मुझे देखोगी , ना में तुझे देखूगा ,  पर इस मोड पर तुम साथ मत छोड जाना , मुझे तो बहुत विश्वास है  ना तो तुम मेरे सिवाय ...