भाई और बहन के प्यार का झगड़ा किसका झगड़ा नहीं होता| पति- पत्नी के बीच, मां -बाप के बीच ,और भाई -बहन के बीच झगड़ा जरूर होता है |आज की इस कहानी में एक भाई बहन के बीच में होने वाले प्यार और लड़ाई के बारे में बताऊंगा | इस कहानी को जरुर पढ़िए घर में भाई बहन की बहुत कदर करता है |भाई अपनी बहन को हमेशा नजर बना के रखता है कि बहन दुखी तो ना है ,पर एक बहन अपने भाई की परवरिश अपने मां-बाप के समान करती हैं |बहन की पूरी नजर रहती है कि मेरा भाई कहीं गलत तो ना कर रहा है |भाई का मोबाइल हक से मांगती हैं और ना देने पर गुस्सा करती है और पिटाई भी करती हैं | बहने हैं तो भाई का मन लगा रहता है| भाई बहन को खुश करने के लिए उसके सलवार -कुर्ते और उसकी जूते पहन लेता है |और सब जगह बहन को दिखाता है और बहन इतनी हंसती है और भाई की मजे लेती हैं |भाई सिर्फ खुश करने के लिए सब करता है और वही बहन अपने भाई की शर्ट -पैंट पहनती है फिर बोलती हैं मैं पहनूंगी यह तुझे नहीं दूंगी |फिर भी भाई जबरदस्ती करता है नहीं यह तू मेरी है और मम्मी को बोलकर शर्ट- पैंट निकलवा लेता है और फिर वो लड़ाई की मेरी शर्ट क्यों निकलवाई बहन के ...
Emotional Story with My Pain & Tear