भाई और बहन के प्यार का झगड़ा
किसका झगड़ा नहीं होता| पति- पत्नी के बीच, मां -बाप के बीच ,और भाई -बहन के बीच झगड़ा जरूर होता है |आज की इस कहानी में एक भाई बहन के बीच में होने वाले प्यार और लड़ाई के बारे में बताऊंगा |
इस कहानी को जरुर पढ़िए घर में भाई बहन की बहुत कदर करता है |भाई अपनी बहन को हमेशा नजर बना के रखता है कि बहन दुखी तो ना है ,पर एक बहन अपने भाई की परवरिश अपने मां-बाप के समान करती हैं |बहन की पूरी नजर रहती है कि मेरा भाई कहीं गलत तो ना कर रहा है |भाई का मोबाइल हक से मांगती हैं और ना देने पर गुस्सा करती है और पिटाई भी करती हैं |
बहने हैं तो भाई का मन लगा रहता है| भाई बहन को खुश करने के लिए उसके सलवार -कुर्ते और उसकी जूते पहन लेता है |और सब जगह बहन को दिखाता है और बहन इतनी हंसती है और भाई की मजे लेती हैं |भाई सिर्फ खुश करने के लिए सब करता है और वही बहन अपने भाई की शर्ट -पैंट पहनती है फिर बोलती हैं मैं पहनूंगी यह तुझे नहीं दूंगी |फिर भी भाई जबरदस्ती करता है नहीं यह तू मेरी है और मम्मी को बोलकर शर्ट- पैंट निकलवा लेता है और फिर वो लड़ाई की मेरी शर्ट क्यों निकलवाई बहन के ससुराल जाने के बाद भी भाई रोता है और बोलता रहता है कि कब आएगी जब बहन घर आ जाती है |तो फिर से थप्पड़ मुक्की हो जाती है सिर से 12 ज्यादा थप्पड़ के चक्कर में मैं पूरा दिन झगड़ा होता है
भाई बहन का झगड़ा होता है पर यही प्यार है भाई बहन को धमकी देता है फिर भी बहन बोलती है कर लेना तुम जो कुछ अतमैं झगड़ा नहीं यह तो प्यार है |
हर एक बहन भगवान से यही प्रार्थना करती है कि मुझे कम से कम एक भाई जरूर देना और एक भाई को एक बहन कम से कम जरूर देना यह बहन भाइयों का झगड़ा नहीं बल्कि प्यार है|
शेयर जरूर करें|
यहाँ Click कर के और काहानियां देखे ?
✍✍✍अनिल हटरिया
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें