भाई है तू मेरा
भाई है तू मेरा ,मैं ही भाई तेरा||
जन्म के साथ साथ और मरण के साथ साथ भी भाई है तू मेरा |
अपनी मंजिल पा ली है मैंने|
तुझे दुखी मैं ना देख पाऊंगा |
इस संकट की घड़ी में मैं कभी तुझे अकेला ना कर पाऊंगा |बचपन में उस बड़े भाई का डर था |
आज क्यों भाई को इतना अलग कर पाऊंगा |
बचपन का ये प्यार भाई- भाई.
साथ निभाऊंगा भाई मैं 1 दिन आऊंगा |
सभी रिश्ते नाते को मैं मिला कर ले आऊंगा|
क्यों है दुनिया में खफा|
सब कुछ छोड़ मैं तेरे साथ चला आऊंगा
मेरी भी है मंजिल है मेरे भाई
नहीं तो मेरी भी इस दुनिया से अलग हो जाऊंगा
कह कह कर कितना समझाऊ भाई तुझे मैं
क्योंकि मैं भी अपनी मंजिल तेरे साथ लाऊंगा|
बचपन में हाथ पकड़ कर चलता था तू
अब क्या हाथ छोड़कर जाएगा |
तू आज भी बड़ा है और मैं आज भी छोटा हूं |
इस नाते को मैं आगे बढ़ाऊगा|
भाई मैं कभी भी ना अकेला छोड़ पाऊंगा
भाई है तू मेरा फिर भी अगले मोड़ पर खड़ा पाऊंगा
क्योंकि तू ही भाई मेरा फिर क्यों तुझे छोड़कर जाऊंगा|
यदि काहानी अच्छी लगे तो शेयर & कामेंट करे |
यहाँ Click करे और कहानियां पढे |
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें