भगवान कहां से हो ?
भगवान कहां से हो ?
कपड़े हो गए छोटे ,शर्म कहां से हो |
अनाज हो गया है रसायनिक, स्वाद कहां से हो |
भोजन हो गया है डालडा का, ताकत कहां से हो |
नेता हुआ कुर्सी का, देशमुखी कहां से हो|
फूल में प्लास्टिक के ,खुशबू कहां से हो |
चेहरा हुआ मेकअप का, रूप कहां से हो |
शिक्षक हुए ट्यूशन के ,विद्या कहां से हो|
प्रोग्राम हुए चैनल के ,संस्कार कहां से हो |
पानी हुआ केमिकल का ,गंगाजल कहां से हो
संत हुए स्वार्थ के ,सत्संग कहां से हो|
भगत हुए स्वार्थ के, भगवान से भगवान कहां से हो|
यहाँ Click करे और नई काहानियो को पढे
..
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें