मैं एक पिता हूं ||
तुम और मैं पति-पत्नी थे !
तुम मां बन गई मैं पिता रह गया !
तुमने घर संभाला !
मैंने कमाई की लेकिन तुम मां के हाथ का खाना बन गई!
मैं कमाने वाला पिता रह गया !
बच्चों को चोट लगी तो तुमने गले लगाया!
मैंने समझाया तुम ममतामई बन गई
मैं पिता रह गया !
बच्चों ने गलतियां कि तुम पक्ष लेकर अंडरस्टैंडिंग मॉम बन गयी!
Buy Now 🤞🤞मैरे पापा नहीं समझाते ,वाला पिता रह गया !
पापा नाराज होंगे कहकर तुम बच्चों की एक समझदार मां बन गई!
और मैं गुस्सा करते रहने वाला है पिता बन गया !
तुम्हारे आंखों में मां का प्यार और मेरे छुपे हुए आंसुओं में निकिता रह गया !
तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनती गई !
और मैं पता नहीं कब सूर्य की अग्नि का पिता रह गया!
तुम धरती मां भारत मां मदर नेचर बनती गई !
और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व के लिए सिर्फ देखता रह गया !
बहुत ही दुख की बात है कि कहते हैं ना कि जब सिर पर भार आता है तब समझ आता है कि एक पिता कौन है क्या होता है कि एक जिम्मेदारी|
इसलिए मैं एक पिता बन गया ||
यहाँ से Click करके ओर कहानियां भी पढे
....
..
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें