तुम्हें देखे बिना मेरी ये जिंदगी
( माय लव) मेरी जान
मेरी बैचैन आँखो का ,ये इंतजार जाता नहीं है |
तुम्हें देखे बिना ' प्रीत' का करार आता नहीं है |
हवा भी छेडती है , दस्तक ए दहलीज से हमें
तेरी यादों की कैद से फरार होना आता नहीं है |
कर लाख सजदे कितनी मन्नतों के बांधो ताबीज ,
तेरी शिद्दत ऐ मोहब्बत सा खुमार आता नहीं है |
दुनिया की भरी महफिल में , रिश्तों की भीड़ में
तुझसा दिलकश प्यार किसी पर आता नहीं है |
तुमसे कभी रूठ भी नही पाऊगा |
कह कह थकता नही हूँ प्यार हूँ बस तेरा ,
फिर किसी को बता भी नही पाऊगा |
समझता हूँ हर बात तेरी पर ,
कुछ बात मे भी अलग ना रह पांउगा |
बात मान मेरी मुझे रूला के मत जा फिर
तेरे जैसा प्यार और किसी से ना कर पाउंगा |
पूछोगे तो कह भी ना पाऊंगा ,
और बिना कहे रह भी नहीं पाऊंगा
तू दरिया , तू ही कश्ती मेरी ,
तुम्हारे बिन मैं ढह नहीं पाऊंगा ...
मेरे घर की दर और दीवार तुम ,
तुम्हारे बिना ढह भी नहीं पाऊंगा |
पी गया मैं तल्खी जमाने की ,
तुम्हारी बेरुखी सह भी ना पाऊंगा
तुम्हारी बेरुखी सह भी नहीं पाऊंगा ||
तुम्हारे देखे बिना मन नही भरता |
मन को किसी और से ना मिला पाऊगा |
ज्यादा गुस्सा मत किया कर मेरी जान ,
तुझे अपनी जान से छुडा नही पाऊगा ||
तुम्है देखे बिना ये सवेरा निकाल नही पाउगा ||
रात को सो जाता हूँ तकिये को जान बनाकर |
फिर अगली सुबह जान को देख नही पाउॕगा |
और तुम्हे देखे बिना मेरी ये जिंदगी ,
में जी नही पाउंगा ||
और तुम्हे देखे बिना मेरी ये जिंदगी ,
में जी नही पाउंगा ||
यहाँ Click करे पढे प्यारी कहानियां
और भी पढे ये बहुत सारी कहानियां व कविताएं
...
..
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें