घर बदला है मैने , परिवार बदला है मैने , धोखे से अच्छा सच्चा साथी चुना है मैने इसलिये घर बदला है मैने , और बदला है परिवार मैने , और बदला है प्यार मेंने |||| ..
घर बदला है मैने ,
परिवार बदला है मैने ,
धोखे से अच्छा
सच्चा साथी चुना है मैने ,
इतिहास में मैने दिवारो पर
देशभकतो के नाम देखे थे ||
कडी धूप में मैने अपने बाप की
परिक्षा होती देखा है मैने |
कैसे कह दू साथ दिया है भगवान नै ,
मोदे पड पड रोते देखा है मेंने ,
चाल नही फट रही थी ,
एक नबंर की वजह से जाब
लगते लगते छूटटती देखी है मेंने,
ताने देणे वालो के आगे ,
काम मे आड लगाकर रोकते देखा है मेंने ,
कर्मो की मायाजाल के उपर ,
गरीबी का जाल देखा है मेंने ,
दर दर ठोकरे खाई है ,
कैसे कह दू सफल रास्ते
मिलते थे मुझे ||
आग के आगे दोडता भी देखा है मेंने ,
घर में हुऐ अंधेरे को घटते देखा है मेंने,
रूपया रूपया इकटठा करते मां - बाप
को देखा है मेंने ,
मुडे होऐ नोटो से मेरी फीस भरते
देखा है मेंने ,
स्कूल की आध्धी छूटटी
मे घर की तरफ भागते देखा है मेंने ,
फीस ना आने पर कलाश मे दरवाजे आगे
खडे होके देखा है मेंने,
परिवार बदला है मेंने ,
गंदे लोगो से हट कर अच्छे
काम करने की सोचा है मेंने ,
आज कह देते है लोग ,
किस्मत अच्छी हे तेरी अनिल हटरिया ,
पर ये कौन जाने कांटे वाली लकडी
से चुल्हा जलाया है मेंने ,
मजदूरी कर कर ,दस दस रूपये की
चुडिया बेचकर कैसे घर को चलाया है उनहोने ,
बिना वाहन के बसो में सामान रख रख कर
काम चलाया है ,
सफर ये जिदगी का ,
कैसे अजमाया है |
आंखो से आँसू आऐ
जब मां ने घर के बारे मे बताया है ,
बचपन में कैसे बेटा हमने कमाया था |
लगन लगी थी कमाने ,
ललक लगी अपना घर बनाने की ,
तुम सभी बहन -भाई इकटठा
होकर घर को चलाने की ,
बाहर से मां बापू के कमाने की ,
तरककी नही सिर्फ घर चलाने की ,
पैसा नही केवल बचचो को पढाने की ,
जीवन ठीक से चलाने की ,
खूद का घर बनाने की ,
ये आश सी जवानी की ,
घर बदला था मेंने ,
परिवार बदला था मेंने ,
ताने सहे थे मैने ,
मेबजह लोगों के आगे झूक जाने की
वजह से बदला था घर मेंने ,
बदला था प्यार मेंने ,
कैसे बोल दू की
धोखा नही मिला ,
आँखो में धुल के गोचे मिले थे मुझे ,
इसलिऐ घर बदला है मैने ,
परिवार बदला है मैने ,
सच्चे प्यार का साथ नही मिला था ,
तब ही बदले थे मैने आमजने ,
अब सब छोडकर बदल दिये है |
परिवार मैने ,
घर नही चलाया उन्होने
तो बदल दिये मेंने अपने आशियाने ,
इसलिये घर बदला है मैने ,
और बदला है परिवार मैने ,
और बदला है प्यार मेंने ||||
..
..
.
टिप्पणियाँ