मां की वो पाँच बाते जो मुझे आज भी खुशी के आँसू दिलाती है |
नमस्कार ,मेरे प्यारे दोस्तो
आज की इस काहानी मे ,मे आपको बताऊगा मां की वो पाँच बाते जो में उसे सोच सोच कर हंसता हूँ कि मां.....
जब जब ये सोचता हूँ मां मुझे इतनी खुशी मिलती है जैसे की मै फिर से बचकने मे आ गया हो ||
चलो आपको बताता हूँ |
पहली ,जब से , मां की पेपर देने के बाद आने पर पूछना की पेपर कैसा हुआ बेटा,पर मुझे सिर्फ एक ही बात बोलना की मां आज तो नकल पकडी गई |😁😁😁
पर जैसे ही बोलता तो मां का समझना की सच बता ,कब ,कयो नकल लेकर गया | पर कुछ दिन बाद समझ गई ,मा की नकल पकडने का मतलब ये पूरे पूरे नम्बर का कर के आया हे पर मुझे तो बस इतना ही कहना की नकल पकडी गई |
दूसरा ,जो जब मम्मी चैकिंग के लिए आती की बेटा पढ रहा है या नही या सो गया | पर मेरा एक ही काम जैसे ही पता चलता की सीढियो से आवाज आ रही है | तो मै फटाफट सो जाता था | पर आकर बोलती थी की ये तो सो रहा है | फिर आकर उठाती ||
फिर कई बार ऐसे सोचकर देखा की मां ने अब बहुत आराम से आऊगी और पता भी नही चलने दूंगी | ओर सीढियो से छुप कर देखूगी || पर उसमे भी मुझे थोडा पता चल जाता था तो मे फटाक से सो जाता था | और ऐसे मे मम्मी मुझे पकड लेती थी | की मुझे देखकर सो रहा है | देख मुझे पता चल गया | अब तो हमेशा से मुझे देखकर सो जाता था|
आज पकड लिया मैने 😁😀😁😂😁😀
तीसरा ,जब कही मां बोलती की आज खाना खा लिया या नही या डयूटी पर ही बैठा है | तो मेरा एक ही बात कहना की मां आज खाना दिया ही नही तो मां पूछती की खाना कयू नही दिया ,गुस्से से || फिर मै एक बात बोलता की मां तुमने मेरा खाना बंद करवा दिया ||🤣😂😁😀😀😄😍
चौथा ,वो जब मां बोलती की सैलरी आ गई या फिर पैसे भेजे | और कोई दिककत || तब में मां से बोलता की आज की सैलरी देने से मना कर दिया की तुम्हारी मम्मी ले गई |
😁😀😍😄
पांचवी ,वो जब मां बोलती की बेटा बैकं की कापी,ऐटीएम अच्छे से रखना कही ,गुम या चोरी ना हो जाऐ तो मेरा एक ही काम 😁🤠ये बोलना की मां मेरा खाता ही 🤠🤠साफ🤠🤠 हो गया ||
एक भी पैसा नही बचा |||
तो मां बोलती थी की तुम्हारा मुहं छोटा हो जाता जब अकाउंट खाली होता तो ||
तो ये बाते थी जो मुझे आज भी खुशी देती है |
कयोकि मां को पहले समझ नही आता था फिर समझने के बाद मेरा बहुत मजाक उठाती थी |
अत: मां को खुश रखना चहिऐ | कैसे भी ||
ये तो मां के लिए ऐसा बोलना मुझे और मां को बहुत खुशी देता था| |||
अत : आपके जीवन में भी कोई ऐसी काहानी या मां -बाप ,भाई -बहन,भाई -भाभी की ऐसी काहानी है तो आप भी इसको शेयर करे और कामेंट जरूर करे ||||
सभी अच्छी - अच्छी कहानियां देखे Click Here
✍✍✍अनिल हटरिया
.
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें