एक गुस्सेल सांप की काहानी :- घमंड सबको खत्म कर देता है |शांत स्वभाव हर किसी का दिल जीत लेते है ||
एक समय की बात है एक बढ़ई अपनी दुकान को बंद करके अपने घर लौटा | एक काला जहरीला सांप उसकी दुकान में रात को घुस गया | सांप बहुत भूखा था और इधर से उधर खाना खाने के लिए भटका और वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर भटक रहा था तभी गलती से वह तेज धार आरी के ऊपर फस गया उसकी वजह से उसका शरीर पर चोट आई और इस चोट को वह जेल नहीं पाया तभी सांप ने अपने तेज दातो से उस तेज धार को वार करना चालू किया |
इसकी वजह से सांप को जरा ज्यादा खून उसके मुंह से बहने लगा ज्यादा घमंड के कारण उसने उससे बदला लेने की सोची | तभी उसका मुंह तेजधार आदि के ब्लेड में घुस गया गया | अगले दिन पूरी तरह से कटा हुआ कोबरा मरा हुआ मिला | इसलिए नहीं कि उसमें गुस्सा था बल्कि बहुत घमंड था और अकड़ कि जब भी कोई गुस्सा हो तो किसी को नुकसान मत पहुंचाओ !
खुशहाल जीवन के लिए कुछ चीजें खानी पड़ेगी और कुछ छोड़नी पड़ेगी और मुझे नहीं है कि हम हर बात का जवाब दें और अपने आपसे पूछे कि क्या यह सही है या गलत और यदि हम अपनी जिंदगी में सही है तो हम आगे कदम लेना चाहिए इसलिए शांत रहिए और आगे बढ़ते रहिए गुस्सा ही आपकी जिंदगी को नुकसान पहुंचा सकता है|
काहानी का सार : निष्पक्ष रहिये ,शांत रहिये |
घमंड सबको खत्म कर देता है |शांत स्वभाव हर किसी का दिल जीत लेते है ||
यहाँ Click कर के और कहानियां भी देखे
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें