सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संसार के अजीब - गरीब पहिये

 संसार के अजीब -  गरीब पहिये 


 गरीब मिलो चलता है ,

भोजन पाने के लिए ,

संसार के अजीब -  गरीब पहिये    गरीब मिलो चलता है , भोजन पाने के लिए , अमीर मिलो चलता है , उसे पचाने के लिए,  किसी के पास खाने के लिए , एक वक्त की रोटी नहीं , किसी के पास एक रोटी,  खाने के लिए वक्त नहीं , कोई अपनों के लिए , अपनी रोटी छोड़ देता है,  कोई रोटी के लिए , अपनों को छोड़ देता है,  दौलत के लिए सेहत खो देता है , सेहत पाने के लिए दौलत को देता है , जीता ऐसे हैं जैसे कभी मरेगा नहीं,  और मर ऐसे जाता है,  जैसे कभी जिया ही नहीं,  1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,  1 मिनट में लिया गया,  फैसला जिंदगी बदल देता है !  कविता पसंद संसार के अजीब -  गरीब पहिये    गरीब मिलो चलता है , भोजन पाने के लिए , अमीर मिलो चलता है , उसे पचाने के लिए,  किसी के पास खाने के लिए , एक वक्त की रोटी नहीं , किसी के पास एक रोटी,  खाने के लिए वक्त नहीं , कोई अपनों के लिए , अपनी रोटी छोड़ देता है,  कोई रोटी के लिए , अपनों को छोड़ देता है,  दौलत के लिए सेहत खो देता है , सेहत पाने के लिए दौलत को देता है , जीता ऐसे हैं जैसे कभी मरेगा नहीं,  और मर ऐसे जाता है,  जैसे कभी जिया ही नहीं,  1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,  1 मिनट में लिया गया,  फैसला जिंदगी बदल देता है !  कविता पसंद आऐ तो शेयर जरूर करे | तो शेयर जरूर करे |


अमीर मिलो चलता है ,

उसे पचाने के लिए 

Buy Now 👈👈


 किसी के पास खाने के लिए ,

एक वक्त की रोटी नहीं ,

संसार के अजीब -  गरीब पहिये


किसी के पास एक रोटी,

 खाने के लिए वक्त नहीं ,

कोई अपनों के लिए ,

अपनी रोटी छोड़ देता है,

संसार के अजीब -  गरीब पहिये


 कोई रोटी के लिए ,

अपनों को छोड़ देता है,

Buy Now👈👈



 दौलत के लिए सेहत खो देता है ,

सेहत पाने के लिए दौलत को देता है ,

जीता ऐसे हैं जैसे कभी मरेगा नहीं,

 और मर ऐसे जाता है,

 जैसे कभी जिया ही नहीं,

 1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,

 1 मिनट में लिया गया,

 फैसला जिंदगी बदल देता है !


कविता पसंद आऐ तो शेयर जरूर करे |

विडियो भी देखे 👈👈





✍🏻✍🏻✍🏻 अनिल हटरिया

..



..


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक माँ की सच्ची दर्द भरी कहानी घटना! एक मां की दुखभरी कहानी सच मे रो जाओगे

एक माँ की सच्ची दर्द भरी कहानी घटना एक काहानी ऐसी ही है जो कि ऐसी पर थोडी अलग है वो भी देखे .. Click Here यदि काहॎनी  सुन के आंखो मे आंसू ना आये तो आप अपनी मां को बोल देना मां तुम मुझे पंसद नही हो !           😪😴😓🤤😥     मेरी माँ की सिर्फ एक ही आँख थी और इसीलिए मैं उनसे बेहद नफ़रत करता था | वो फुटपाथ पर एक छोटी सी दुकान चलाती थी |   उनके साथ होने पर मुझे शर्मिन्दगी महसूस होती थी | एक बार वो मेरे स्कूल आई और मै फिर से बहुत शर्मिंदा हुआ | वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है ? अगले दिन स्कूल में सबने मेरा बहुत मजाक उड़ाया | मैं चाहता था मेरी माँ इस दुनिया से गायब हो जाये | मैंने उनसे कहा, 'माँ तुम्हारी दूसरी आँख क्यों नहीं है? तुम्हारी वजह से हर कोई मेरा मजाक उड़ाता है |   तुम मर क्यों नहीं जाती ?' माँ ने कुछ नहीं कहा | पर, मैंने उसी पल तय कर लिया कि बड़ा होकर सफल आदमी बनूँगा ताकि मुझे अपनी एक आँख वाली माँ और इस गरीबी से छुटकारा मिल जाये | उसके बाद मैंने म्हणत से पढाई की | माँ को छोड़कर बड़े शहर आ गया | यूनिव...

बहन की 😭विदाई 😓😭

  बहन की 😭विदाई 😓😭   बहन बहुत याद आती है जब मैने अपने हाथ से तेरा हाथ  दुसरे के हाथो मे पकडा दिया |  बस एक बात सोचकर की मेरी बहन खुश रहेगी और कोई कभी दुख नहीं देखेगी |        बहन की शादी से पहले मे ये बोलता था कि मै नही रोऊगा , नही शादी मे ,आखिर कयो वो दिन  कयो आ जाता है | कि एक कदम और एक सांस तक नही बोली जाती |     बहन  बस अब वो दिन ही याद आता है कि आपको अपने घर से जब स्टेज तक चार भाई आपको किसी के हवाले कर देते है |       आप कैसे चल रहे थे  ये तो पता नही पर मेरे पाव आगे नही फट रहे थे| और 20 कदम चलना इतना मुशिकल था | जैसे कि हम कहा और किस रास्ते पर जा रहै है |       जब हमने अपनी बहन को किसी के हाथ मे हाथ रखवाकर उनको स्टेज पर बिठा दिया | ये नही पता था कि वो कैसे होगे और किस तरह के होगे | पर कैसे रहेगी मेरी बहन 😥|       बहन जब वो मंडप पर सात चक्कर लगवाना तब तब ये लगता था कि कितना सच करेगे और कितने सच रहेगी|     बहन एक  वो जब पडिंत के दवारा चार वर को मनवाना ...

पापा की उम्मीद ,मेरा कंधे पर मेरा बेटा |

पापा की उम्मीद ,मेरा कंधे पर मेरा बेटा | हर मां बाप अपनी औलाद को इतने लाड प्यार से बडा करते है| हर शौक अपने साथ पूरा करते है|    नजर एक जगह से दूसरी जगह जाती है  उसकी नजर भी हमारे उपर रहती है|   मां बाप हमारे सबसे बडे भगवान है|  आज इस काहानी मे आज मेरे पापा की उम्मीद ,सोच व लगन पर कलम लिखता हू,    पापा औ मेरे पापा ?? जब मे बचपन मे था |कया कया उममीदे जागा करती थी|   बोला करते  थे हमेशा कंधे  पर पड के ,,,, पापा ,कंधा तोड दिया चल नीचे पड😁😁,   अब मेरा बेटा मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा | जब कंधे पर खडा हो गया | ओर मुझे कहने लगा | देखो पापा, मे तुमसे बडा हो गया |    कया मजाक ओर कया हंसी थी | मेरे पापा ने मुझे कहा | बेटा इस खुबशुरत गलतफहमि को भले ही जकडे रखना|   मगर मेरा बेटा मेरा हाथ पकडे रखना|  जिस दिन ये हाथ छुट जाऐगा | उस दिन बेटा तेरा ये रंगीन सपना भी पूरा हो जाऐगा|    अब मेरे पापा मेरे को मुझे समझाते है|  दुनिया वासतव मे उतनी हसीन नही|  देख बेटा ये रंगीन सपना...