संसार के अजीब - गरीब पहिये
गरीब मिलो चलता है ,
भोजन पाने के लिए ,
अमीर मिलो चलता है ,
उसे पचाने के लिए
किसी के पास खाने के लिए ,
एक वक्त की रोटी नहीं ,
किसी के पास एक रोटी,
खाने के लिए वक्त नहीं ,
कोई अपनों के लिए ,
अपनी रोटी छोड़ देता है,
कोई रोटी के लिए ,
अपनों को छोड़ देता है,
दौलत के लिए सेहत खो देता है ,
सेहत पाने के लिए दौलत को देता है ,
जीता ऐसे हैं जैसे कभी मरेगा नहीं,
और मर ऐसे जाता है,
जैसे कभी जिया ही नहीं,
1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
1 मिनट में लिया गया,
फैसला जिंदगी बदल देता है !
कविता पसंद आऐ तो शेयर जरूर करे |
..
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें