फर्क एक बेटा बेटी में,
फर्क एक बेटा बेटी में, ak bata ,beta born by luck and beti born by luckilly
बेटा तन है
तो बेटी मन है |
बेटा वंश है
तो बेटी अंश है |
बेटा ऑन है
तो बेटी शान है |
बेटा मन है
तो बेटी गुमान है |
बेटा वारिस है
तो बेटी पारस है |
बेटा संस्कार है
तो बेटी संस्कृति है |
बेटा भाग्य है
तो बेटी विधाता है|
बेटा दवा है
तो बेटी दुआ है |
बेटा शब्द है
तो बेटी अर्थ है |
बेटा राज है
तो बेटी भाग है
बेटा गीत है
तो बेटी संगीत है |
बेटा एक प्रेम है
तो बेटी पूजा है ||
बेटा हथियार है
तो बेटी हाथ है ||
बेटा सुंगध है
तो बेटी फूल है ||
बेटा है तो बेटी है |
अन्यथा जीवन एक शब्द है ||
बेटा भी ,
बेटियों से कम नही
यहाँ बेटा नही |
तो वहाँ बेटी भी नही |
याद रखे बेटा ही सब कुछ नही ||
बेटिया भी हमारी जीवन दाता है ||
पर बेटा नही तो बेटी भी नही |
ये एक जोडी है बेटा बेटी की,
जहाँ एक बेटा ,बेटी से परिवार बनता है
उस परिवार से ही बनते है वो रिशते नाते ||
अतं काहानी का अर्थ यह है कि बेटा ,बेटी समान है |
बेटा ,बेटी में अंतर ना समझे ||
ये पंक्तियां अच्छी लगे तो अपने बेटा -बेटी (भाई-बहन) के मध्य पहुचाऐ ||
शेयर व फालो् जरूर करे ||||
यहाँ से Click करके और पढे ढेर सारी कहानियां
बेटों की भी कहानियां पढे Click now
...
..
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें