छोड़ दीजिए जो आपको छोड गये |
एक दो बार समझाने से कोई नहीं समझ रहा तो,
सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए !!
बच्चे बड़े होने पर वह खुद निर्णय लेने लगे तो ,
उनके पीछे लगा छोड़ दीजिए !!!
गिने चुने लोगों से आपके विचार मिलते हैं ,
एक दो से नहीं जुड़े तो उन्हें छोड़ दीजिए !!
एक उम्र के बाद कोई आपको ना पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है ,
तो दिल पर लेना छोड़ दीजिए !!
अपने हाथ कुछ नहीं यह अनुभव आने पर ,
भविष्य की चिंता करना छोड़ दीजिए !!
इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ता है ,
तो अपने आप की अपेक्षा करना छोड़ दीजिए ||
हर किसी का जीवन अलग कद, रंग सब अलग है , इसलिए तुलना करना छोड़ दीजिए !!
बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए. ,
रोज जमा खर्च की चिंता करना छोड़ दीजिए |||
अच्छा लगे तो ठीक ना लगे तो ,
हल्के में लेकर छोड़ दीजिए ||
छोड दिजिये उनको जो तुम्हे छोडने से खुश हो |
छोड दिजिये उन्हे जो आपने देखने से दुखी हो |
छोड दिजिये उन्हे भी जो अलग से बसा कर अलग रहना सीख गया हो |||
छोड दिजिये उन्हे भी जो बडो -बूदढो को आदर करना भूल गये ||
छोड दिजिये उस तर्क को जो तकदीर लिखने वाले को भूल गये ||
और उन्हे भी छोड दिजिऐ जो आपको इस जीवन में लाऐ | उनसे अलग रहकर घर बसाने की करे |
उन्हे भी छोड दीजिए |||
छोड़ दीजिए जो आपको छोड गये |
इस कविता की पकि्तया जरा सी भी अच्छी लगे तो ये सब करना छोड दीजिए ||
अंत मे इसको शेयर जरूर दिजिये और अपनी कोई प्रति- किर्या हो तो आप अवश्य ही नीचे खाली बाक्स मे अपनी टिपण्णी जरूर करे ||
यहाँ से और भी काहानिया़ पढे Click Now
यहाँ से पढे ढेर सारी कहानियां Open Now
..
..
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें