बहन के (घर) ससुराल मे उसका भाई | भाई -भाई कहकर वो बहन कहती है | ना ना करके सब -कुछ सहती है | भाई मै तो अब भी ठीक रहती हूँ | जब जब मेरा भाई घर आता है | खुशियो से मेरा दिल भर जाता है | भाई ये मेरा घर है ये मेरा परिवार है| भाई के खाने मे कोई कमी ना रह जाऐ | ये मेरा दिल बार बार कहता है | भाई को अपना मकान दिखाऊगी | भाई को अपनी कामयाबी दिखाऊगी | भाई तू कभी घर तो आ मे तुझे पनीर. - सब्जी खिलाऊगी | भाई तूझे ना मै जाने दूंगी | एक ससुराल मे भाई आ गया तो सारा संसार आ गया | मानो, के मेरे परदे का सब दुख चला गया | मै खुश हूँ तू ,पर बार- बार दो -चार महीने मे आ जाया कर | कयोकि में तो आ नही सकती क्यूकि तेरे जीजा के भी यहां काम बहुत है | कभी कही जाना कभी कही | पर तू जब भी पास से तू जाये दो -चार मिनट तो आ जाया कर || For Buy Click Here . तेरे आने से संसार खिल उठता है | जहां मुझे कभी कभी खुश ना लगता तो मेरा दिल थोडा सा बह...
Emotional Story with My Pain & Tear