घर बदला है मैने , परिवार बदला है मैने , धोखे से अच्छा सच्चा साथी चुना है मैने , इतिहास में मैने दिवारो पर देशभकतो के नाम देखे थे || कडी धूप में मैने अपने बाप की परिक्षा होती देखा है मैने | कैसे कह दू साथ दिया है भगवान नै , मोदे पड पड रोते देखा है मेंने , चाल नही फट रही थी , एक नबंर की वजह से जाब लगते लगते छूटटती देखी है मेंने, ताने देणे वालो के आगे , काम मे आड लगाकर रोकते देखा है मेंने , कर्मो की मायाजाल के उपर , गरीबी का जाल देखा है मेंने , दर दर ठोकरे खाई है , कैसे कह दू सफल रास्ते मिलते थे मुझे || आग के आगे दोडता भी देखा है मेंने , घर में हुऐ अंधेरे को घटते देखा है मेंने, रूपया रूपया इकटठा करते मां - बाप को देखा है मेंने , मुडे होऐ नोटो से मेरी फीस भरते देखा है मेंने , स्कूल की आध्धी छूटटी मे घर की तरफ भागते देखा है मेंने , फीस ना आने पर कलाश मे दरवाजे आगे खडे होके देखा है मेंने, परिवार बदला है मेंने , गंदे लोगो से हट कर अच्छे काम करने की सोचा है मेंने , आज कह देते है लोग , किस्मत अच्छी हे तेरी अनिल ह...
दिल है ये यार , कहा से कहना माने , समझता है बहुत , पर कहता नही है कही ,, रातो रातो को भी जाग उठता है , दिनौ की तो सुनता है ही नही , कर्म करते करते थकता नही , अपने में विशवास रखकर , फिर ये रूकता है ही कही भी नहीं , मानता है तो सिर्फ अपना , कहता ही नही किसी को थोडा भी कही , कयोकि ये दिल मानता है ही नही , मेहनत में रखता है बस विशवास , कर्मो मे ये रखता है बहुत बडा सब्र , अकडता नही ये कही भी , पर गलत में झुकता भी कही नही , ये दिल है यार मानता ही नही , बस अपनी सुनता है किसी ओर की नही , इशारे पर नही , किसी की बातो में नही , Buy Now थोडा धोखा देना तो ये सोचता भी नही , कर्म अच्छे रखो बस कहता है हर कही , ये दिल है यार मानता ही नही , हर मोड को अच्छे से तराश कर के देखता है | हर रोड को बडी कठिनाई से पार करके सांस रोका है | दिल में आराम की जगह है ही नही , दिल उठ जाता है रातो को भी , कयोकि ये मानता है ही नही , मेहनत में दम रखता है , बेवजह की बातो से अपने आप को दूर रखता है | कयोकि ये दिल है मेरा किसी और का नही , कहा ही नही मानता , पर समझता है हर बात एकदम सही || ये द...