इं💃तजार😍 करना मैं आऊंगा "एक 👮फौजी"
इंतजार करना मैं आऊंगा...😥
मेरे कंधों के सितारों को तेरी मांग में सजाऊंगा...
तेरी पायल की छन - छन को राष्ट्रगान सा गाऊंगा...
तेरी चूड़ियों की खन - खन को मैं अपनी धड़कन बनाऊंगा...
तिरंगे से नहीं तेरे लाल घूंघट से प्यार जताऊंगा...
इंतजार करना मैं आऊंगा...!😭😥
अटका हैं जो मेरा दिल तेरे कान की बाली में, उस पहेली को मैं सुलझाऊंगा...
दुनिया की भूल - भुलैया छोड़ तेरे लहराते बालों के उल्फत में खो जाऊंगा...
इंद्रधनुष सी इस दुनिया से छुप मैं तेरे आंखों में काजल सा बस जाऊंगा...
गम का अंधेरा हो या खुशियों की किरण, मैं हर पल तेरा साथ निभाऊंगा...
इंतजार करना मैं आऊंगा...!😥😭
देश के लिए तो हर पल जीता हूं पर अब तेरी कुर्बत में बिखर जाऊंगा...
तेरे हाथों की मेंहदी में प्यार जता मैं गहरा रंग भर जाऊंगा...
डोली सजा के रखना मैं पूरी फौज के साथ बारात ले कर आऊंगा...
राष्ट्र के लिए तो हर फर्ज निभाता हूं अब तुझे दिये साथ वचनों को निभाऊंगा...
इंतजार करना मैं आऊंगा...!😥😭
बजे ना खुशियों की शहनाई तो समझ जाना मैं गांव की बारिश लाऊंगा...
थम जाएंगी सांसें फिर भी वीर हूं ताबूत में बंद हो कर चला आऊंगा...
इस जन्म नहीं तो अगले जन्म सिर्फ तेरा हो जाऊंगा...
इंतजार करना मैं आऊंगा जरूर...!!😭😥😭😥😭
यहाँ Click करके और ढेर सारी कहानियां पढे
✍🏻✍🏻✍🏻अनिल हटरिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें